LPG Price: देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है, महीने के पहले दिन आज यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए  देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। कंपनियों ने 100 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है l यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की हैl

हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। इससे होम किचन पर इसका कोई खास नहीं होगा। एक सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में  मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

आपको बता दें कि एक अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये बढ़ाए गए थे। वहीं, देश में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में जुलाई के बाद से कमी नहीं की गई है।

जानिए चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
* दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1976.50 की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
* कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1995.5 रुपये में मिलेगा। पहले यह 2095 रुपये में मिलता था।
* वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये में मिलेगा।
* चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2045 रुपये में मिलेगा।