लखनऊ विश्वविद्यालय में 2021 के अकादमिक सत्र के परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु चल रहे प्रवीण प्रक्रियाओं के क्रम में आज 11 सितंबर 2021 को दो पारियों में m.Ed और समाज कार्य एवं प्राणी विज्ञान की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई। प्रथम पाली में m.Ed की परीक्षा में 792 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी एवं 396 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में समाज कार्य विभाग के प्रवेश परीक्षा में 220 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 94 अनुपस्थित। प्राणी विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 585 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 241 अनुपस्थित।
