मस्कट से ओमान एयर का विमान डब्ल्यूवाई- 261 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था। करीब 87 लाख रुपये की कीमत का सोने का पेस्ट लेकर यात्री विमान से उतरने के बाद बस में बैठा था। बस एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंची तो सामने सीआइएसएफ की सक्रियता के कारण यात्री को पकड़े जाने का अदेशा हुआ।
यात्री बस में ही सोने को छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट प्रभारी अजीत तिवारी के नेतृत्व में बस की जांच की गई। जांच के दौरान लावारिस मिले सोने को बरामद कर लिया गया। इसके अलावा कस्टम ने 26 नवंबर से सात दिसंबर तक विदेशों से आने वाली करीब 80 लाख रुपये की कीमत की सिगरेट पकड़ी है। कस्टम ने एक से पांच नवंबर तक सोना तस्करी के तीन मामले भी पकड़े हैं।