लखनऊ: अगस्त 2021 में प्रो. विनय कुमार पाठक अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद कानपुर विवि के कुलपति बन गए थे। इसके बाद से एकेटीयू के लिए नए कुलपति की खोज चल रही थी। नए कुलपति की नियुक्ति होने तक आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कुमार कंसल को कुलपति का चार्ज दिया गया था। वे लगभग पांच महीने कुलपति रहे।
अब आईआईटी बीएचयू के प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) का कुलपति बनाया गया है। वर्तमान में वह झारखंड प्राविधिक विवि, रांची के कुलपति हैं। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की है।
प्रो. मिश्र ने कहा कि इनोवेशन और स्टार्टअप पर उनका जोर रहेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगे और बढ़ावा भी देंगे। विवि व कॉलेजों को एनआईआरएफ में बेहतर रैंक दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही इंटरनेशनल कोलेबोरेशन से विवि को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
मूल रूप से वाराणसी निवासी प्रो. मिश्रा 1997 से आईआईटी बीएचयू में कार्यरत हैं। 15 दिसंबर 2020 में वे झारखंड प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे। उनको इंडस्ट्री का भी अनुभव है।