आज २४ सितम्बर २०२१ को लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को आज़ादी के ७५ वें वर्षगाँठ को समर्पित करते हुए कई कार्यक्रम, संगोष्ठियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता विषयक कार्यक्रम आयोजित किये| लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कुलानुशासक प्रो दिनेश कुमार ने शिवराम राजगुरु, भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की| डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, ippr निदेशक, डॉ महेंद्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ राकेश द्विवेदी कार्यक्रम समन्वयक ने भी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया| इस अवसर पर पीपल के पौधे का रोपण भी किया गया| अपने उद्बोधन में प्रो दिनेश कुमार कुलानुशासक ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के इन वीर सपूतों ने भारत की आज़ादी में अहम् भूमिका निभाई थी| देश से बढ़कर अपने प्राण भी नहीं हैं, यह इन नौजवानों का सन्देश था| देश एवं समाज कल्याण राष्ट्रीय सेवा योजना का भी मुख्य उद्देश्य है| अतः आज राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस आज़ादी की ७५ वीं वर्षगाँठ को समर्पित है|
डॉ राकेश द्विवेदी के निर्देशन में लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सभागार में एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ अलका मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्यों से परिचित कराया| उन्होंने बताया की इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज कल्याण की भावना जागृत करना है| समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन स्तर में निरंतर आदर्श की स्थापना के साथ आत्मसम्मान से जीने का अधिकार है| कार्यक्रम अधिकारी डॉ अलका मिश्र ने कहा कि हमारे छात्र सुदूर ग्रामीण इलाके के प्रत्येक जन तक पहुँच कर अभावों के बीच भी जीवन स्तर को कैसे ऊँचा बनाया जा सकता है इसकी सीख भी प्राप्त करते हैं, तथा जनजागृति भी करते हैं| उन्होंने छात्र छात्रों से इस अभियान से तन-मन से जुड़ने की अपील भी की| कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने एवं उससे जुड़कर अपने जीवन में आये बदलाव तथा समाज से जुड़कर किये गए कार्य से प्राप्त अनुभव भी साझा किया| कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अलका मिश्र, डॉ रुपेश कुमार सहित लखनऊ विश्यविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्लाह हाल छात्रावास में वृहद् सफाई अभियान के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास-विकास एवं महत्त्व पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गयी| ‘आधुनिक भारत में युवाओं की भूमिका ‘ विषयक एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| महमूदाबाद छात्रावास में भी स्थापना दिवस विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया|
लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालयों ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया| महामाया राजकीय महाविद्यालय, विद्यांत हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामाधीन सिंह महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुमताज़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अवध महिला महाविद्यालय, चंद्रभानु गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि विभिन्न महाविद्यालयों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गीत प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटकों के आयोजन, वृहद् सफाई अभियान आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस विशेष दिवस को गरिमामय बनाया.
