रामपुर।
वरिष्ठ युवा समाजसेवी एव भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के युवा जिला उपाध्यक्ष एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने नगर पचायत नरपत नगर दून्दावाला मे प्रेसवार्ता के दौरान कहा की शिक्षा चैनल चलाने पर विचार करना चाहिए श्री मलिक ने कहा की आन लाईन पढाई करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अधिकाश छात्र छात्राओ पर मोबाइल खरीदने के लिए पैसा नही है जिया मलिक ने कहा कौरोना काल मे सवसे अधिक नुकसान छात्र छत्राओ को हुआ है आन लाईन पढाई तो चल रही है लेकिन सन साधनों के अभाव के कारण हमारे देश एव प्रदेश के सैकडों छात्र छात्राये शिक्षा के क्षेत्र मे अपने आप को पिछडा हुआ मेहसूस कर रहे है समाजसेवी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने कहा की भारत सरकार एव उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए की वह शिक्षा व्यवस्था मे बेहतर सुधार के लिए एक शिक्षा चैनल चलवाऐ जिसके कक्षा 1 से लेकर 12 वी (इण्टर मीडिएट)तक का पाठयक्रम रखा जाऐ इससे छात्र छात्राओं का शिक्षा के प्रति उत्साह बढेगा जिया मलिक ने कहा की इस शिक्षा चैनल का नाम छात्र छात्राओं के मन की बात शिक्षा का बिकास रखना चाहिए