मुलाकात: शनिवार को यानी आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री से सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात करेंगे, सीएम को पीएमओ से बुलावा आया है। अमित शाह के दौरे के एक दिन बाद शिवराज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली बुलावे को लेकर कई कयास लग रहे हैं। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि यह मुलाकात पूर्वनिर्धारित थी।
मुख्यमंत्री महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने वाले हैं। इस मुलाकत में सीएम शिवराज प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा मुख्यमंत्री चौहान , प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा करेंगे एवं उनका मार्गदर्शन लेंगे, इसके साथ ही शिवराज प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मुख्यमंत्री को शनिवार सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया गया है। दोनों नेताओं की विकास पर चर्चा होगी। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य की जानकारी एवं आर्थिक प्रबंधन से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी की जानकारी देंगे।
प्रधानमंत्री को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण देंगे। प्रदेश के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा करेंगे। प्रदेश में एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारों के बारे में भी बताएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।