गोरखपुर: शुक्रवार को किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर व एक्टिविस्ट आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी गोरखपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 2022 विधानसभा का चुनाव महत्वपूर्ण है। इसमें जो भी पार्टी अच्छा कार्य करेगी, हम उसी को समर्थन देंगे। फिलहाल यूपी में योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। हम उनके कामों से संतुष्ट हैं।
महामंडलेश्वर ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और कहा कि हमारे महामंडलेश्वर की इच्छा पर गोरखपुर में किन्नर समाज के लिए पूरे एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य होगा कि हमारे समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।
इसके साथ ही हमारी मांग है कि किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा से शामिल किया जाए, साथ ही हमारे समाज के बच्चों के लिए भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था और नौकरी दी जाए। इसके अलावा किन्नरों को भी सामान्य नागरिक माना जाए। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि योगी आदित्यनाथ पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास जरूर करेंगे।
