महापंचायत: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बीस दिन पहले पांच सितंबर को जीआईसी के मैदान में किसान महापंचायत की आयोजन किया गया था। जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत संयुक्त मोर्चा के नेता शामिल हुए थे। इस महापंचायत के एक सप्ताह बाद ही हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह और गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने जीआईसी के मैदान में ही 26 सितंबर को किसान महापंचायत करने का एलान किया था।
बीस दिनों के बाद आज यानी रविवार को फिर किसान महापंचायत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होगी। इस बार हिंद मजदूर किसान समिति ने किसान महापंचायत बुलाई है। गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेंद्र सिंह ने महापंचायत को समर्थन दिया है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस महापंचायत पर भी सभी की निगाहे लगी है। महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पांच सितंबर की किसान महापंचायत में किसानों के गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान समेत अन्य मुद्दे नहीं उठाए गए, इसलिए किसान महापंचायत का आयोजन कर किसानों की समस्याओं से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। समिति के पदाधिकारी और गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेंद्र सिंह रविवार को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी में लगे है। शनिवार को महापंचायत स्थल की तैयारियों का समिति के पदाधिकारियों ने जायजा लिया।
समिति के प्रवक्ता अमित मोलाहेडी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत की जा रही है। किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी और मांग उठाई जाएगी। मुजफ्फरनगर और शामली के साथ ही बिजनौर व मेरठ से भारी संख्या में किसान इस महापंचायत में आएंगे। इसका राजनीति से कोई भी मतलब नहीं है।
