महराजगंज, 08 नवम्बर 2021, आज जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के बाद भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बॉर्डर पर स्थित पोस्ट का निरीक्षण किया और वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात भी की गयी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी बात की । जिलाधिकारी महोदय बॉर्डर पर भारत सीमा के भीतर कोविड जाँच की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। उनके द्वारा इंटीग्रेटेड चेक-पोस्ट के लिए चिन्हित जमीन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चिन्हित जमीन के अतिरिक्त भी अन्य जमीन का प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री के.पी. मिश्रा, तहसीलदार सदर समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

