मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ा रामवीर के सद्दाम हुसैन पुत्र मुबारक अली ने सिंदुरिया थाने में अपनी बहन के गुमशुदगी का लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया ।
उन्होंने लिखा है कि मेरी बहन अमीना खातून पुत्री तबारक अली उम्र लगभग 17 वर्ष दिनांक 7 /6 /2022 की समय 2:00 दिन में कहीं चली गई है शाम तक घर नहीं आई तो कई जगह जाकर खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चला।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामकृष्ण यादव ने बताया की तहरीर मिली है खोजबीन किया जा रहा है मिलते ही सूचना दे दिया जाएगा।
