मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया: डीएफओ पुष्प कुमार कांधाल ने मंगलवार को करीब 11 बजे रिक्से से लेकर चिरान कराने के लिए ले जा रहे 8 बोटा की सागौन की लकड़ी को सिन्दुरिया के मंगलापुर के समीप से पकड़ लिया। साथ ही पकड़ी गई लकड़ी को दक्षिणी चौक रेंज परिसर भेजवाया और वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश वन क्षेत्राधिकारी चौक को दिया।
डीएफओ श्री कांधाल मंगलवार को करीब 11 बजे महराजगंज – सिन्दुरिया मार्ग होते हुए निचलौल की ओर क्षेत्र भ्रमण के लिए जा रहे थे।तभी अचानक ग्रामसभा सिन्दुरिया के मंगलापुर के समीप महराजगंज- निचलौल मार्ग के रास्ते ठेले पर लदी हुई 8 बोटा सागौन की चिरान के लिए ले जायी जा रही अवैध लकड़ी पर नजर पड़ गयी।
डीएफओ ने तत्काल अपना वाहन रोकवा कर लकड़ी के बारे में जानकारी लेने लगे लेकिन सन्तोष जनक जबाब न मिलने पर उन्होंने 8 बोटा सागौन की लकड़ी को दक्षिणी चौक रेंज परिसर ले जाने का सम्बंधित को निर्देश दिया।साथ ही वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी चौक रेंज रवि कुमार गंगवार को वन अधिनियम की धारा 4 / 10 व 3 / 28 के तहत ग्रामसभा सिन्दुरिया के मंगलापुर टोला निवासी भुअर पुत्र सुभग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
