सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के पडरी उर्फ मीर गंज में शुक्रवार की देर रात पाइप लदी टैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन शक्ति का पाइप लदा ट्राली ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। पाइप लेकर चिउटहा जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोडिंग के कारण पलट गई। घटना उस समय हुई जब चालक ट्रेक्टर को बैक कर रहा था। ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठ गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।
हादसे में चालक धनी जो बड़हरा बैध का रहने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंची औ जेसीबी से टैक्टर को सीधा कर आवागमन शुरु कराया।
चिउटहा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के अनुसार घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।