फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट
महराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर के अधिशासी अधिकारी द्वारा विस्तारित क्षेत्र में शामिल ग्राम सभा फरेंदा खुर्द में 15 ग्रामीणों को नगर पंचायत द्वारा उनके आशियाने को उजाड़ने के लिए नोटिस भेज दिया है और उनसे बोला गया कि 15 दिनों के अंदर अपने घरों को खाली कर दें नहीं तो 15 दिनों के बाद बुलडोजर लगाकर उनके घरों को धराशाई कर दिया जाएगा, जिसकी चर्चा नगर पंचायत में जोरों पर है l
नोटिस पाए लोगों ने कहा हम लोगों के पूर्वज उक्त भूमि पर रहते थे हम लोगो के पूर्वज आजादी के बाद से ही इस जमीन पर रहते हुए आ रहे हैं वर्तमान समय में अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत आनंद नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है, कब्जेदार गरीब परिवार के लोग हैं।
