
महराजगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई धनराशि का एक हिस्सा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना घुघली पुलिस टीम को यह सफलता मिली। यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
छह दिन में मामले का खुलासा
11 नवंबर 2025 को घुघली कस्बे में एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से एक लाख पचास हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। इसी आधार पर थाना घुघली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए मात्र छह दिनों में मामले का खुलासा कर दिया।
मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी
17 नवंबर को सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खजुरिया, मछली गांव रोड से अभियुक्त जिलाजीत को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की उम्र लगभग 38 वर्ष है और वह सोहना टोला पुरैना, थाना वजीरगंज, जिला गोंडा का निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से
- चोरी की रकम में से 16,700 रुपये नकद
- हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP 43 Y 4279
बरामद की है।
अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार व्यक्ति एक शातिर चोर है और इसके खिलाफ पहले से ही कई जिले में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।
- 2012 में रायबरेली में दो चोरी के मुकदमे
- 2012 में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा
- 2015 में अयोध्या में चोरी और बरामदगी का केस
- 2016 में श्रावस्ती में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा
दो अन्य आरोपी फरार
इस चोरी में शामिल दो अन्य वांछित अभियुक्त
- रामबचन, निवासी बल्दूपुरवा, थाना धानेपुर, गोंडा
- राजेन्द्र, निवासी मुण्डाडीह, थाना धानेपुर, गोंडा
की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। चोरी की शेष धनराशि की बरामदगी का प्रयास भी जारी है।
एसपी ने की सराहना
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घुघली पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और जनता से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अपराध दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या निकटतम थाने को सूचित करें।
महराजगंज पुलिस ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार और प्रभावी तरीके से जारी रहेगी।