महराजगंज:आगामी दीपावली और लक्ष्मी पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल ने थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित कीं।
थाना सिंदुरिया में क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में डीजे संचालकों और मूर्ति स्थापना करने वाले व्यक्तियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। डीजे संचालन केवल निर्धारित समय सीमा और अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही किया जा सकेगा। माता लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना और पूजा के लिए चयनित स्थलों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए, अन्यथा अवैध संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का आश्वासन दिया।
वहीं, **थाना ठूठीबारी** में क्षेत्राधिकारी निचलौल और एसडीएम निचलौल की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।
बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और विवादास्पद गतिविधियों से परहेज करने की अपील की गई। अधिकारियों ने सभी को सतर्क रहते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया।
पीस कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाने में वे पूरा सहयोग देंगे।



