
जनपद महराजगंज में होने वाले “महराजगंज महोत्सव” कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थायी रूट डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी।
नगर पालिका परिषद महराजगंज में जवाहरलाल नेहरू पी.जी. कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होने वाले महोत्सव के दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 2 बजे तक नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी।
यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
- सिसवा-घुघली मार्ग से आने वाले भारी वाहन जो फरेंदा की ओर जा रहे हों, उन्हें शिकारपुर, परतावल, पनियरा, कैम्पियरगंज होते हुए फरेंदा भेजा जाएगा।
- निचलौल मार्ग से आने वाले भारी वाहन जो फरेंदा या गोरखपुर की ओर जा रहे हों, उन्हें सिंदुरिया से शिकारपुर, परतावल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
- चौक मार्ग से आने वाले भारी वाहन फरेंदा या गोरखपुर की दिशा में जाने के लिए झंझनपुर, सिंदुरिया, शिकारपुर, परतावल मार्ग से भेजे जाएंगे।
- फरेंदा दिशा से आने वाले भारी वाहन जो निचलौल, चौक या शिकारपुर जाना चाहते हैं, उन्हें फरेंदा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया के रास्ते भेजा जाएगा।
- गोरखपुर-परतावल बाजार दिशा से आने वाले सभी भारी वाहन नो-एंट्री अवधि में शिकारपुर से ही रोके जाएंगे।
आपातकालीन सेवाओं को इस व्यवस्था से मुक्त रखा गया है।
महराजगंज पुलिस ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें ताकि किसी को असुविधा न हो।