सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया में शिकार रोड़ पर स्थित शराब भट्टी के पास खड़ा पिकअप बुधवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, मामले में वाहन स्वामी के तहरीर पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर पिकअप की खोजबीन में जुट गई।
उक्त पिकअप को 4 दिन के भीतर सिंदुरिया पुलिस ने खोज निकाला साथ ही चोरी में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवां निवासी अजीत प्रतिदिन के भांति अपना पिकअप बुधवार की रात में सिंदुरिया में शिकारपुर रोड़ पर शराब भट्टी के पास खड़ा कर घर चले गए। अगले दिन सुबह आने के बाद देखा कि पिकअप गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद जब पिकअप का पता नहीं चला तो पीड़ित इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को दी सूचना के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने पुलिस कर्मियों को टीम लगाकर पिकअप की खोजबीन जारी कर दी। आखिरकार पुलिस को रविवार को सफलता हाथ लगी और मुखबिर की सूचना पर चोरी हुई पिकअप और मामले में संलिप्त बाल अपचारी अमन पुत्र दिनेश निवासी मधुबनी को निचलौल महराजगंज रोड़ से भागाटार से मोरवन जाने वाले रास्ते भागाटार तिराहे से करीब पांच सौ मीटर अंदर से 22 दिसम्बर को सुबह 10 गिरफ्तार कर पिकअप बरामद कर लिया बरामद कर ली। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पिकअप वाहन स्वामी सुपुर्द कर साथ संलिप्त चोर को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
