महराजगंज: सोमवार को सिन्दुरिया थानाध्यक्ष राम कृष्ण यादव ने बताया कि मिठौरा चौकी प्रभारी आर सी वरुण मय हमराही देवेंद्र यादव व जयंत यादव के साथ भ्रमण कर रहे थे।उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर एक मुकदमे में वांछित आरोपी हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त मिठौरा के हड़तोड़वा निवासी व जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 10 को भागाटार में स्थित मंदिर के समीप से गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया।जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया।