महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की मुश्किल बढ़ गई है। ईडी नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के बीच के लिंक की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसके पास मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह से संबंध होने के पुख्ता सबूत हैं।
जांच एजेंसी ने कहा कि राकांपा के नेता के खिलाफ कई सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसमें 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के भांजे अली शाह पारकर का बयान भी शामिल है। पारकर ने जांच एजेंसी के सामने खुलासा किया है कि उसकी मां हसीना पारकर (दाऊद की मृत बहन) ने 1996 में कुर्ला में गोवावाला परिसर का कुछ हिस्सा मलिक को बेचा था।
अपने बयान में पारकर ने जमीन के बेचे जाने और इसे खरीदने के बारे में कई विवरण दिए हैं, जो काफी अहम हैं और मलिक के खिलाफ मामला बनाने में मददगार साबित होंगे। इससे पहले, राकांपा नेता को फरवरी में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग और आतंक वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने दाऊद के भांजे अली शाह का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत दर्ज किया है।अली शाह ने अपने बयान में कहा, उसकी मां हसीना पारकर का दाऊद के साथ वित्तीय लेनदेन होता था।
