महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पुणे में एक प्रेसवार्ता में राज्य में कोरोना की स्थिति पर बात की, उन्होंने कहा कि हमने एक सर्वे करवाया था। इसमें पता चला है कि ऐसे करीब 0.19 फीसदी लोग जिन्हें टीके की पहली खुराक लगी, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, 0.25 फीसदी लोग कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बाद भी इस संक्रमण का शिकार हुए हैं।
पवार ने कहा कि इसे लेकर विशेषज्ञों ने हमें बताया है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी थीं, वह कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से वह संक्रमित हुए। विशेषज्ञों का कहना है कि अब प्रतिबंधों में राहतें दिने जाने के बावजूद हमें सतर्क रहना चाहिए और कोविड नियमों का पालन करना चाहिए।
उधर, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आठवीं से 12वीं कक्षा तक स्कूलों को चार अक्तूबर से फिर से खोलने का फैसला किया गया। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी, एक कक्षा में केवल 20-25 बच्चों को बैठने की अनुमति होगी। इसके अलावा मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी रहेगा, और सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जायेगा l
