महाराष्ट्र: मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला एक अपमानजनक पत्र मिलाl आपको बता दें कि पेडनेकर को दिसंबर 2021 में भी एक अपमानजनक पत्र मिला था, धमकी भरे लेटर में में सीएम उद्धव ठाकरे, कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और डिप्टी सीएम अजीत पवार का भी नाम है l पेडनेकर शिवसेना पार्टी से जुड़ी हैं।
मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को उनके बेटे और पति को मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने बताया कि बुधवार को एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि लोअर परेल के पते पर पत्र मिलने के बाद उन्होंने भायखला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कहा कि पत्र अभद्र भाषा से भरा हुआ था, और उन्हें चेतावनी दी कि एक बार नई सरकार सत्ता में आने के बाद उन्हें अपने बेटे और पति के साथ मार दिया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने किशोरी पेडनेकर की शिकायत के आधार पर एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में विजय म्हात्रे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है उन्होंने कहा कि अतीत में, पेडनेकर को पड़ोसी नवी मुंबई के उरण से धमकी भरा पत्र मिला था।