महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर सियासी राजनीति और भी गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व अमरावती से सांसद नवनीत राणा एक साथ सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए मातोश्री के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।
अब मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अलग-अलग समूहों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है। जहां बीते शनिवार को मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ीं मुंबई के खार इलाके में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर आज दोनों पति-पत्नी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को धारा 153 A के तहत यानी धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
अधिक जानकारी के लिए इस👇👇 लिंक पर जाएं…
