मेक इन इंडिया वेब्ले स्काट रिवाल्वर बाजार में बिक्री के लिए आ गई है. असलहे के दीवाने इसे काफी पसंद कर रहे हैं. कानपुर के नजदीक हरदोई के संडीला में इस ब्रिटिश रिवाल्वर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई है. जहां पर इसका प्रोडेक्शन किया जा रहा है.वहीं, कानपुर के कैपिटल गन हाउस में इसकी बिक्री की जा रही है. इसकी दीवीनगी इस कदर है कि अगले एक तक के सारे आर्डर बुक हो गए हैं.
दिवाली पर पहली बार रिवॉल्वर और पिस्टल पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. आप अपनी पुरानी गन को वेब्ले स्कॉट ने रिवॉल्वर से एक्सचेंज कर सकते हैं. इस ऑफर में अब तक 1200 लोग रिवॉल्वर पाने के लिए वेटिंग में हैं. इसमें ज्यादातर ब्यूरोक्रेट्स हैं. इस रिवाल्वर की पहली डिलीवरी कानपुर की एक महिला अधिकारी को हफ्ते भर पहले की गई है.
