महाराष्ट्र MLC चुनाव: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना को मात देने में सफल रही है, लेकिन एक बार फिर से विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी आमने सामने हैं l इस बीच खबर आ रही है कि जेल में बंद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख दोनों नेता अब राज्यसभा चुनाव के बाद 20 जून को होने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी वोट नहीं डाल पाएंगे l
क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी मतदान करने की अनुमति देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है l बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिनमें मांग की गई थी कि उन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में मतदान करने की अनुमति दी जाए। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 20 जून को मतदान होना है। कोर्ट के आदेश के बाद दोनों नेता अब वोट नहीं डाल पाएंगे।
बता दें कि इससे पहले भी जेल में बंद दोनों नेताओं को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट करने की अनुमति नहीं मिली थी। स्पेशल पीएमएलए कोर्ट द्वारा याचिका ठुकराए जाने के बाद दोनों नेताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को सुनने से ही इनकार कर दिया था।