पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज एक बार फिर आर्टिकल 370 को हटाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और केंद्र सरकार को यह चेतावनी दी अगर वे कश्मीर को साथ रखना चाहते हैं तो उन्हें आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करना होगा, अन्यथा कश्मीर भारत का अंग नहीं रहेगा.
जम्मू के बनिहाल में महबूबा मुफ्ती ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि कश्मीरियों ने महात्मा गांधी के भारत के साथ जाने का फैसला किया था, जिन्होंने हमें आर्टिकल 370 और हमारा अलग झंडा दिया था. हम गोडसे की सरकार के साथ खड़े नहीं हो सकते.
