मिशन 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वे यहां पहुंचेंगे और एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे। इसके बाद वे दो दिन तक गृहमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी वाराणसी पहुंचेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह के काशी प्रवास की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच नवंबर को वाराणसी आ सकते हैं। दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को पुख्ता करेेंगे।
पूर्वांचल के सियासी मिजाज को भांपने 12 नवंबर को वाराणसी आ रहे गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह 12 नवंबर को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और उसी दिन संगठन की बैठक लेंगे। 13 नवंबर को हिंदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में वे शामिल होंगे।
इसके बाद उनके आजमगढ़ जाने की संभावना है। गृहमंत्री के काशी प्रवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरे समय मौजूद रहेंगे। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास की सूचना के बाद प्रशासनिक विभाग भी अलर्ट हो गया है।
