जनपद महराजगंज के थाना सिंदुरिया की मिशन शक्ति टीम ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की। टीम ने मात्र 30 मिनट के भीतर लापता दो वर्षीय बच्ची कृषा को सकुशल खोजकर उसके परिजनों से मिलाया।आज सुबह सिंदुरिया बाजार क्षेत्र से अमरजीत और सोनी विश्वकर्मा की दो वर्षीय पुत्री कृषा लापता हो गई थी। बच्ची के गुम होने की जानकारी मिलते ही थाना सिंदुरिया की मिशन शक्ति टीम तुरंत सक्रिय हो गई। टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग और तकनीकी साधनों की मदद से त्वरित तलाशी अभियान चलाया और आधे घंटे के भीतर ही बच्ची को खोज निकाला।बच्ची को जब उसकी माँ सोनी विश्वकर्मा और पिता अमरजीत के सुपुर्द किया गया, तो उनके चेहरे पर खुशी के आँसू छलक आए। परिवार ने मिशन शक्ति टीम और थाना सिंदुरिया पुलिस का आभार व्यक्त किया।थाना प्रभारी सिंदुरिया ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान न केवल महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित है, बल्कि समाज के हर वर्ग को संरक्षण प्रदान करने की दिशा में भी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि “बच्ची कृषा को परिवार से मिलाना हमारी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
