दिवाली से ठीक पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या आएंगे. केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकते हैं. उनके अयोध्या दौरे से पहले भाजपा हमलावर हो गई है. यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अरविंद केजरीवाल पर निशान साधा है. मोहसिन रजा चुटकी लेते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम के भव्य राम मंदिर के विरोध में हमेशा खड़े रहने वाले अरविंद केजरीवाल आज उनके द्वार आ रहे हैं तो उनका स्वागत है. बेहतर होगा वो अपनी गलतियों का प्राश्चित करें.
