रायबरेली: रायबरेली मे कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाही की है। बताया गया है कि उदवामउ गांव निवासी पुनीत कुमार ने रविवार की रात लगभग 10 बजे पीआरवी पुलिस को फोन कर शेखवापुर गांव के पास उसकी बाइक लूट लिए जाने की शिकायत की थी।उसने चार लोगों पर आरोप लगाया था।जब पुलिस जांच करने पहुंची तो पता चला कि मामला बाइक छिनैती का नहीं जुए को लेकर ब्याज पर दिए गए रूपये के लेन देन का था।
इसी को लेकर सब्जी मंडी निवासी कौशलेंद्र सिंह ने उसकी बाइक रखा ली थी।मौके पर जुआ खेलते मिले अनिकेश पुत्र अर्जुन कुमार निवासी ग्राम सेमरी थाना खीरों,राहुल निर्मल पुत्र शीतला प्रसाद निवासी सब्जीमंडी कस्बा,लव पुत्र शिव कुमार निवासी भागुखेडा थाना खीरों, राहुल शर्मा पुत्र सोनू शर्मा निवासी बाईपास रोड़ लालगंज समेत कौशलेंद्र सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी सब्जी मंडी कस्बा व पुनीत कुमार सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी उदवामऊ थाना लालगंज के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,जबकि विशुनखेड़ा गांव निवासी मल्हू मौके पर नहीं मिला।वहीं जुआ खेल रहे जुआरियों की फड से 5250 रुपए व जामा तलाशी से 2370,कुल 7620 व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए!
कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि जुए की धाराओं में कार्यवाही करते हुए मल्हू की खोजबीन जारी है।वहीं जुआरियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सीताराम मिश्रा,कांस्टेबल शैलेंद्र यादव,जितेन्द्र यादव,कौशल राठी,रवि चौधरी,सुलेमान,अश्वनी थाना लालगंज ने मौजूद रहते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!