महराजगंज। चिऊरहा वार्ड नं. 19 निवासी श्री गणेश चौधरी के बालक के लापता होने की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल जी ने तत्काल परिजनों से उनके आवास पर पहुँचकर मुलाकात की।
डॉ. मंगल ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए मौके पर सदर कोतवाल को शीघ्र बालक की खोजबीन कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर 318 विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री निर्मश मंगल, सभासद श्री राणा पटेल सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
डॉ. मंगल ने कहा कि प्रशासन और नगर पालिका परिषद हर कदम पर परिजनों के साथ है तथा बच्चे की तलाश में पूरा प्रयास किया जाएगा।

