सन्दीप मिश्रा
रामपुर ।
नगर पचायत नरपत नगर निवासी युवा समाजसेवी एव भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के युवा जिला उपाध्यक्ष एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने रक्षा वंधन के पावन पर्व के अवसर पर एकता की मिशाल कायम की मुस्लिम युवक जिया मलिक ने अपनी हिन्दू वहन से वधवाई राखी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर एक समाजिक कार्य कर्ता है तथा हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिशाल है जिया मलिक सैकुलर रिजम को बढावा देते है आपको बता दे एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर अपने बचपन से ही अपनी हिन्दू बडी बहन गदरपुर निवासी उर्मिला से राखी वंधवाते है वह उर्मिला को अपनी सगी वहन से भी बडकर मानते है इस वार भी जिया मलिक ने गदरपुर निवासी अपनी वहन से राखी वंधवाई और उन्हे उपहार दिये इस मौके पर बडी वहन ने जिया मलिक की लम्बी उम्र की दुआ दी तथा खुश होकर कहा हमेशा गरीब मजदूर और नौजवान तथा समाज के दवे कुचले लोगों की सच्चे मन से सेवा करना समाजसेवा के काम को आगे बढाना ईश्वर एक दिन जरुर आपको इसका फल देगा