सिंगल कलर की साड़ियों से हो गईं हैं बोर तो आपको मल्टी कलर्ड साड़ियां ट्राय करनी चाहिए. मल्टी कलर्ड साड़ियां ट्रेंड सेट करने की तरफ़ बढ़ रही हैं, जिन्हें बॉलिवुड अभिनेत्रियां भी अपने स्टाइल में शामिल कर रही हैं. पिछले दिनों दीपिका पादुकोन, आलिया भट्ट, कंगना रनोट तरह की साड़ियों में नज़र आईं.
बता दें कि दीपिका पादुकोन ने मल्टी कलर्ड प्रिंटेड साड़ी को शोल्डर डस्टर ईयरिंग्स के साथ कैरी किया है, जबकि नीना गुप्ता ने मल्टी कलर्ड फ़्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टोन व पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स के साथ. इन मल्टी कलर्ड साड़ियों में अलग-अलग जनरेशन की ये दोनों अभिनेत्रियां काफ़ी शालीन और आकर्षक नज़र आ रही हैं. इन साड़ियों को कैसे और कौन-सी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के साथ पहनना है, यह आप इन अभिनेत्रियों के लुकबुक को देखकर सीख सकती हैं.