ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज: महिला थाना जनपद महराजगंज मे संचालित /आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र पर बिछड़े परिवार को पुनः मिलाया गया । आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका-
*1.* अमरावती पत्नी पवन कुमार नि0 सोपड़ा थाना कोठीभार को परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया । उक्त जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़ों को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया।
*परिवार परामर्श केन्द्र मे उ0नि0 रंजना ओझा प्रभारी महिला थाना टीम हे0का0 उमा देवी,हे0का0 सत्यवती सिंह आदि मौजूद रहे*