मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अवैध शराब के बड़े खेल का खुलासा किया है। खतौली के यमुना विहार में बनाई जा रही अवैध शराब के खेल को पकड़ा है। अंतरराज्यीय गिरोह के 12 आरोपी पकड़े गए हैं। विधानसभा चुनाव में कई राज्यों में यहां से शराब सप्लाई किए जाने की तैयारी थी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बरामद अवैध शराब और कुल माल की कीमत तीस लाख रुपये है। सरकार को एक करोड़ 20 लाख रुपये के राजस्व की हानि इस शराब के अवैध धंधे से हो रही थी। जानकारी के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 5760 पव्वे, 264 हाफ, 76 हज़ार ढक्कन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व देहरादून के रहने वाले हैं।
एसएसपी ने बताया कि मेरठ के दौराला निवासी नरेश, सचिन, रवि, जीतू व पीयूष, मुजफ्फरनगर के पटेलनगर निवासी अमित, सुमित, सिसौली निवासी अजय व चरथावल निवासी अशोक, बागपत के फजलपुर निवासी सोमदेव, देहरादून निवासी सुनील चौहान और राकेश कुमार पकड़े गए हैं। मुख्य आरोपी नरेश है, वह पहले भी जेल जा चुका है। एडीजी मेरठ ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
