Education

राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया ‘गांधी जयंती’ समारोह

आज २ अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की की १५२ वीं जयंती समारोह का आयोजन किया| इस अवसर पर माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया | विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों तथा शिक्षकों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की|

इस अवसर पर कुलपति जी ने भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नयी दिशा और नयी गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अप्रतिम योगदान की चर्चा की| महात्मा गांधी द्वारा चलाये गए सत्याग्रह आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन, स्वदेशी आन्दोलन ,नमक सत्याग्रह आदि विभिन्न आन्दोलनों का उल्लेख करते हुए माननीय कुलपति ने कहा कि इन आन्दोलनों के माध्यम से महात्मा गांधी ने देश की राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समरसता का मार्ग प्रशस्त किया| कुलपति जी ने कहा कि महात्मा गांधी अत्यंत दूरदर्शी थे। उन्होंने ग्राम स्वराज्य की अवधारणा दी, स्त्री सशक्तीकरण की अवधारणा दी, धार्मिक एवं साम्प्रादायिक सद्भावना के प्रचार प्रसार पर जोर दिया| यह सशक्त भारत की परिकल्पना के आधारभूत पहलू हैं | इन्हें अंगीकार किये बिना हम प्रगतिशील देश और समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं| महात्मा गांधी का जीवन, उनके विचार एवं दिखाए हुए मार्ग आज भी प्रासंगिक हैं| हमें उनका अनुसरण करना चाहिए|

इसके पश्चात माननीय कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा संयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा को हरी झंडी दिखायी| राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी द्वारा परिकल्पित यह पदयात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय मुख्य परिसर स्थित लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास तक आयोजित की गयी जिसमें माननीय कुलपति सहित कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ पूनम टंडन, कुलानुशासक डॉ दिनेश कुमार, अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद डॉ अवधेश त्रिपाठी, कार्याधीक्षक डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, अधिष्ठाता अकादमिक, अधिष्ठाता नियुक्ति, अधिष्ठाता शोध, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा की|

लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास पहुँच कर माननीय कुलपति महोदय ने छात्रावास स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की| माननीय कुलपति महोदय ने उपस्थित लोगों के बीच अपने सम्बोधन में भारत के द्वितीय प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की इमानदारी और नम्रता का अनुसरण करने की सलाह दी| उपस्थित छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ|

महात्मा गांधी के 152वीं जयंती समारोह के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान एवं प्लॉग रन का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अलका मिश्रा ने मुख्य परिसर स्थित गणित एवं खगोल विज्ञान विभाग तथा अन्य कुछ विभागों के चतुर्दिक अपने इकाई के छात्र-छात्राओं संग सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अन्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों ने भी विश्वविद्यालय परिसर तथा छात्रावासों में सफाई कराई। डॉ ओ.पी. शुक्ला, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ राजेश्वर यादव, डॉ रूपेश कुमार आदि कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय अकादमिक परिसर सहित हबीबुल्लाह हॉल छात्रावास, महमूदाबाद हॉल छात्रावास, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास आदि अन्य छात्रावासों में स्वच्छता अभियान चलाया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top