मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्टर अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. 21 अक्टूबर को पूछताछ के बाद, 22 अक्टूबर को अनन्या फिर NCB दफ्तर पहुंचीं. जहां उनसे करीब 4 घंटे तक एनसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की. अब अनन्या को एक बार फिर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वाट्सऐप चैट में अनन्या के नाम का खुलासा हुआ है.
नाम सामने आने के बाद NCB 21 अक्टूबर को उनके घर भी पहुंची थी. आर्यन और अनन्या की चैट में तीन बार वीड ड्रग्स की सप्लाई का जिक्र है, जिस वजह से वो संदेह के घेरे में हैं. NCB ने अनन्या पांडे के दो फोन सीज किए हैं, जिसमें से पुराने हैंडसेट के साथ-साथ कुछ महीनों पहले खरीदे गए फोन को एविडेंस टेम्परिंग के मद्देनजर सीज किया है.