आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला व्यक्ति कौन है NCB का गवाह किरण गोसावी
आर्यन खान शाहरुख खान के बेटे जो इस समय बड़े ही चर्चा में चल रहे हैं उन्होंने पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर उन पर कार्यवाही हो रही है जो इस समय पुलिस हिरासत में है इस समय यह बात सामने आई कि आर्यन खान के साथ सेल्फी लेन वाला गंजा व्यक्ति कौन है अधिकतर लोगों को लगाकर या एनसीबी का कर्मचारी है पर एनसीबी वालों ने यह पुष्टि कर दी है कि यह एनसीबी का कर्मचारी नहीं है जो आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते हुए व्यक्ति दिख रहा है उसका नाम किरण गोसावी है जो लोगों को धोखाधड़ी देकर नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत सारे गलत काम करता था या व्यक्ति जिसका नाम किरण गोसावी है इस पर चार case पहले से ही दर्ज है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवकों विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करता था इसके अलावा महाराष्ट्र के अन्य पुलिस स्टेशनों में 4 केस पहले से दर्ज है किरण गोसावी ने फेसबुक पर मलेशिया नौकरी दिलाने का झूठे विज्ञापन डाला था जिससे प्रेरित पालघर जिले के उत्कर्ष तेरे और आदर्श किडी दो युवक किरण गोसावी के मुंबई में स्थित ऑफिस में संपर्क किया था
