मुंबई क्रूज रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स मामले में हुई छापेमारी के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच और तेज़ कर दी हैं । इस छापेमारी में NCB टीम ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आर्यन खान की वॉट्सएप चैट को NCB टीम खंगालने में जुटी हुई है।
जिसके चलते गुरुवार को NCB ने आर्यन खान के बचपन की दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर छापा मारा। जिसे साथ ही उन्हें समन भेज पूछताछ के लिए 21 अक्टूबर को बुलाया गया। यह पूछताछ करीब दो घंटों तक चली जिसके बाद उन्हें अगले दिन शुक्रवार को फिर सुबह 11 बजे NCB के दफ्तर पूछताछ के लिए आना था।