मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ईडी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच व उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है। इसी से जुड़े मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी जेल में हैं। इसी बीच दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
दाऊद के भांजे अली शाह पारकर ने बड़ा दावा किया है, ईडी द्वारा की गई पूछताछ में पारकर ने कहा कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है। हमारा परिवार उसके संपर्क में नहीं है।अली शाह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा है। उसने ईडी को यह भी बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है। दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान अली शाह की पत्नी और बहनों से संपर्क करती है।
अलीशाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि उसके मामा दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में हैं। मेरे पैदा होने के पहले ही वो मुंबई छोड़कर दुबई चले गए थे। वह 1986 तक मुंबई के डंबरवाला बिल्डिंग में रहते थे। उसने कहा कि यह बात मैंने अपने कई रिश्तेदारों से सुनी है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहते हैं।
दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों व कई आतंकी घटनाओं के सिलसिले में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांछित है। वह पिछले कई सालों से सामने नहीं आया है। उसके कभी दुबई में होने तो कभी कराची में होने के दावे किया जाते हैं। भारत में फैले उसके अवैध कारोबार पर पिछले सालों में लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई में उसकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया जा चुका है। वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मामलों में यूएन की आतंकी सूची में भी शामिल है। भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।
