नए अफ्रीकी कोरोना वायरस वेरिएंट B.1.1529 से खलबली मच गई है. केंद्र सरकार ने देश में अलर्ट जारी किया है. केंद्र सरकार ने भी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किया है कि एयरपोर्ट्स पर कड़ी जांच हो. दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हॉन्ग कॉन्ग में नए वेरिएंट से डर है. सिंगापुर ने दक्षिण अफ्रीका और आसपास के देशों से यात्रा पर सशर्त रोक लगाई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नया वेरिएंट मिला है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस नए म्यूटेशन के साथ मिला है. Covid-19 के Variant के अभी तक 100 जीनोम सीक्वेंस मिले हैं. उनपर शोध जारी है. अभी इस नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है कि नया म्यूटेशन कितना खतरनाक है और उसका हमारे इम्यून सिस्टम पर क्या असर होगा।