वैरिएंट ओमिक्रॉन: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पूरी दुनिया मे अपना पैर पसारता जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का यह नया वैरिएंट मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम ओमिक्रॉन रखा। यह तेजी से फैलने वाला कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट है। अब तक 80 देशों में इस वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं। राहत की बात है कि अभी तक इस वैरिएंट से किसी की मौत नहीं हुई है।
सैकड़ों देशों में इस संक्रमण का लोग शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन तो ओमिक्रॉन का हॉटस्पॉट बना गया है। शुक्रवार को ब्रिटेन में 3201 नए मामले सामने आए हैं। वहां अब ओमिक्रॉन के कुल मामले 20 हजार के पार हो गए हैं। वहीं,अमेरिका में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
दुनिया नए वैरिएंट को फैलने से रोकने की तैयारी में जुटी है। इसी बीच नया शोध सामने आया है कि बूस्टर शॉट इस संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकता है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं का मानना है कि बूस्टर खुराक प्रभावी हो सकती है। अध्ययन में कहा गया है कि बूस्टर शॉट तेजी से फैलने वाले वैरिएंट के खिलाफ लगभग 85 प्रतिशत सुरक्षा दे सकता है। वहीं, कोरोना के डेल्टा संस्करण से बचने के लिए बूस्टर डोज 97 फीसदी कारगर है।