नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभी विभागों को किया आकस्मिक निरीक्षण!
कार्यभार संभालने के पहले दिन ही नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में जितने भी विभाग हैं सभी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया! जिला राजस्व लेखाकार विभाग में दो लिपिकों की अनुपस्थिति पर उनके अनुपस्थित होने का कारण भी पूछा! उसके बाद संयुक्त कार्यालय ,जिला कोषागार कार्यालय, एडीएम कार्यालय और जिलाधिकारी न्यायालय का भी निरीक्षण किया! कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देख कर्मचारियों पर बिफरे जिलाधिकारी, और सख्त हिदायत दी कि जब कलेक्ट्रेट परिसर ही गंदा रहेगा तो जिले की सफाई कैसे रहेगी! साथ ही साथ राजस्व अभिलेख के निरीक्षण के दौरान जिले की पुराने अभिलेखों को व्यवस्थित करने का भी आदेश दिया! फिर जिलाधिकारी फरियादियों की बात सुनने के लिए अपने कार्यालय में बैठे और आए हुए सभी फरियादियों को क्रमश: बुलवाया!

