सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका देते हुए तेल की कीमतें बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के वृद्धि कर रही है, जिससे लोगों को मासिक बजट बिगड़ने लगा है। आज डीजल के दाम 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई।
