मेरठ: 2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम क्षेत्र को केंद्रीय परिवहन मंत्री लगभग दो हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चलकर मेरठ पहुंचेंगे।सुभारती विश्वविद्यालय में दोपहर दो बजे होने वाली सभा में एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण करेंगे।
25 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर टोल भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, उनके साथ केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।इसके अलावा देश के पहले ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसे काशी टोल प्लाजा पर लगाया गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। ये तकनीक देश में पहली बार एक्सप्रेसवे पर उपयोग की जा रही है।
ये है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
कुल लागत – लगभग नौ हजार करोड़ रुपये
पहला चरण – सराय काले खां से यूपी गेट
कुल किमी – आठ किमी
दूसरा चरण – यूपी गेट से डासना
कुल किमी – 20
तीसरा चरण – डासना से हापुड
कुल किमी – 22
चौथा चरण – डासना से मेरठ
कुल किमी – 32
