लगातार चौथे दिन सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल और डीजल दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है. वहीं इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से डीजल के दामों में कटौती देखने को मिली है. दूसरी ओर पेट्रोल के भाव लगातार एक महीने से स्थिर बने हुए हैं.
गौरतलब है कि डीजल के रेट शुक्रवार को 20 पैसे तक गिर गए. लगातार तीन दिन की कटौती के बाद डीजल करीब 60 पैसे तक सस्ता हो गया है. अगर दिल्ली की बात करें तो वहां पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.