नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई पाकिस्तानी कार्यकर्ता हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं थी अब उन्होंने एक और उपलब्धि हांसिल कर ली है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट कर ली है. ग्रेजुएट होने की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया में भी पोस्ट कीं. मलाला ने ऑक्सफोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के कारण ड्रिग्री मिलने में देर हो गई.
मलाला के पति असर ने भी उनकी फोटोज को सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ शेयर किया है. मलाला को जब डिग्री मिली उस कार्यक्रम में उनके पति असर मलिक भी मौजूद थे. मलाला ने मलिक के साथ भी फोटो को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. असर और मलाला ने हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में शादी की थी. अपने एक बयान को लेकर वे शादी के बाद काफी सुर्खियों में छाई हुईं थीं.
