पूरे उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्ध नगर corona vaccination में अव्वल रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में में अब तक कुल 96.96 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसकी जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने शनिवार को दी. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक हमारा टारगेट 99500 लोगों को वैक्सिनेट करने का था. जिसमे से हमने 96479 लोगों को वैक्सीन लगा दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 13334500 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना थी. जिसमे से 8514645 लोगों को लगाई जा चुकी है जो की पूरे प्रदेश का 63.85 रहा है.