नोरा फतेही: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे पहली एफआईआर दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई थी। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के साथ ही अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) के द्वारा भी अगस्त महीने से इस मामले जांच की जा रही है। इस मामले में अब जैकलीन समेतो नोरा फतेही और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था।
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही चर्चा में बनी हुईं हैं। नोरा फतेही करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले की जांच में शामिल होने के लिए आज गुरुवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय पहुंचीं है।
बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में नोरा फतेही को समन किया था। समन के मिलने के तुरंत बाद नोरा फतेही दिल्ली के EOW ऑफिस पहुंच चुकी हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वैसे, तो आज सुबह 11 बजे तक पहुंचने को कहा था, लेकिन नोरा वहां काफी देर बाद पहुंची।
एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस इस मामले में एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि नोरा से यह पांचवी बार पूछताछ की गई है। इससे पहले इस मामले में नोरा से चार बार पूछताछ हो चुकी है।
