इकाना स्टेडियम: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिये टी-20 मुकाबलों की अब बहार होगी। आईपीएल-15 में दो फ्रेंचाइची टीमों के बढ़ाए जाने पर मुकाबलों के आयोजन को लेकर स्टेडियम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इन अटकलों के बीच इकाना स्टेडियम में आने वाले तीन-चार माह काफी व्यस्त रहने वाले है।
यहां चार नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 के 15 मुकाबलों के अलावा अगले साल मार्च माह में सीनियर वीमेंस टी-20 ट्रॉफी के 15 मैचों का आयोजन निर्धारित हुआ है। जहां तक इंटरनेशनल मैच का सवाल है तो यहां 18 मार्च को भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच टी-20 मैच होना सुनिश्चित हो चुका है। इन दिनों स्टेडियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए टीमें 27 अक्तूबर को लखनऊ पहुंच जाएगी।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीमें 27 अक्तूबर को लखनऊ पहुंचेंगी। यहां एक नवंबर तक क्वारंटीन रहने के बाद दो दिन अभ्यास का समय होगा। इसके बाद चार से लेकर नौ नवंबर तक 15 मैच खेले जाएंगे। इकाना स्टेडियम के ए और बी ग्राउंड में प्रतिदिन तीन मैच होंगे।
सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी
सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के लिए टीमें 25 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगी। यहां एक मार्च तक क्वारंटीन रहने के बाद दो दिन अभ्यास का समय होगा। इसके बाद तीन से नौ मार्च तक 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इकाना स्टेडियम के ए और बी ग्राउंड में प्रतिदिन तीन मैच होंगे।
